हाईटेक नर्सरी में मशीन खराब मिलने पर दिया कारण बताओ नोटिस

हाईटेक नर्सरी में मशीन खराब मिलने पर दिया कारण बताओ नोटिस
- कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में स्थित हाईटेक वेजिटेबल सीडलींग नर्सरी का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
खेकड़ा, तेजस न्यूज संवाददाता
जिलाधिकारी ने शनिवार को कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में हाईटेक वेजिटेबल सीडलिंग नर्सरी का निरीक्षण किया। इसमें मशीन खराब मिलने पर जिला उद्यान अधिकारी को कारण बताओ नोटिस दिया। किसानों को नर्सरी का बेहतर लाभ मिले, इसके लिए चार सदस्यीय समिति का गठन भी किया। एक सप्ताह में नर्सरी की व्यवस्थ को ठीक करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में समस्या सुनने के बाद कृषि विज्ञान केन्द्र पहुंचे। उन्होने वहां हाईटेक वेजिटेबल सीडलींग नर्सरी का निरीक्षण किया। वहां उन्हें मशीन खराब मिली, इस पर कडी नाराजगी जताई। इस पर जिला उद्यान अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया। बताया कि उद्यान विभाग, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और मनरेगा के द्वारा 1 करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से हाईटेक वेजिटेबल/ सीडलींग नर्सरी तैयार की गई है। नर्सरी विकसित करने का उददेश्य किसानों को उन्नत किस्म की सब्जियों की पौध उपलब्ध कराना है। ऐसे में परियोजना का बेहतर क्रियान्वयन होना चाहिए। बताया कि हाईटेक नर्सरी में अब तक 60000 पौध तैयार कर विक्रय की गई है। प्रति वर्ष किसानों के लिये 10 लाख सब्जियों की पौध तैयार की जायेगी। किसान 1 रुपए प्रति में टमाटर, पत्ता गोभी, बंद गोभी, फूल गोभी, मिर्च,लोकी, कद्दू ,बैगन आदि सब्जियों की उन्नतशील पौध क्रय कर सकते हैं।
नर्सरी के सफल क्रियान्वयन का समिति गठित
जिलाधिकारी ने नर्सरी प्रोजेक्ट का सफल क्रियान्वयन के लिए चार सदस्य अधिकारियों की टीम गठित की। इसमें कृषि उपनिदेशक दुर्विजय सिंह, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार अरुण, जिला विकास अधिकारी अखिलेश, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी प्रोफेसर लक्ष्मीकांत को शामिल किया गया है। एक सप्ताह में नर्सरी की व्यवस्थ को ठीक करने के निर्देश दिए।