मशरूम उत्पादन कर मुनाफा कमाएंगे किसान

खेकड़ा कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित मशरूम उत्पादन तकनीकी विषय पर आयोजित ग्रामीण युवकों व युवतियों के रोजगारपरक प्रशिक्षण में जानकारी दी गई। प्रयोगशाला में उपयोग होने वाले विभिन्न उपकरणों व औजारों के बारे में भी बताया।

मशरूम उत्पादन कर मुनाफा कमाएंगे किसान

मशरूम उत्पादन कर मुनाफा कमाएंगे किसान
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित मशरूम उत्पादन तकनीकी विषय पर आयोजित ग्रामीण युवकों व युवतियों के रोजगारपरक प्रशिक्षण में जानकारी दी गई। प्रयोगशाला में उपयोग होने वाले विभिन्न उपकरणों व औजारों के बारे में भी बताया।
बुधवार को कार्यक्रम प्रभारी केंद्र के पादप सुरक्षा वैज्ञानिक डॉ. शिवम सिंह ने मशरूम उत्पादन के अलावा इससे संबंधित अन्य आय के स्त्रोत जैसे मशरूम बीज उत्पादन, मशरूम के सम्बन्धित उत्पाद, प्रसंस्करण, पैकिंग इत्यादि के बारे में विस्तारवूर्वक जानकारी दी। मशरूम बीज उत्पादन के दौरान प्रयोगशाला में उपयोग होने वाले विभिन्न उपकरणों एवं औजारों के बारे में भी बताया। केन्द्र के प्रयोगशाला का भ्रमण भी कराया। सारे उपकरणों और उसके कार्य प्रणाली को विस्तारपूर्वक बताया। ग्रामीण युवाओं में विनीत, राहुल, सोनिया, शुभम, शशांक आदि मौजूद रहे।