पुलिस ने मारूति वर्कशॉप की चोरी का किया खुलासा
पुलिस ने मारूति वर्कशॉप की चोरी का किया खुलासा
- तीन बदमाशों को गिरफतार कर चोरी का माल किया बरामद
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे में दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाइवे पर मारूति वर्कशॉप की बडी चोरी समेत दो अन्य चोरी की वारदात का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। तीन बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए चोरी का माल बरामद कर लिया है।
खेकड़ा में दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे पर कैलाश मोटर्स मारुति वर्कशॉप में पांच अगस्त की रात बदमाशों ने 15 लाख रुपए से ज्यादा के सामान की चोरी की गई थी। चोरों ने वर्कशॉप में लगी इलेक्ट्रिक सपोर्ट वेल्डिंग मशीन और इलेक्ट्रिक मिग वेल्डिंग मशीनों को काटकर उनके कलपुर्जे, स्पेशल टूल और तांबे के सभी कीमती उपकरण चोरी किए थे। चोरी की यह पूरी घटना वर्कशॉप के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरो में भी कैद हुई थी। संचालक मधुर अग्रवाल ने अज्ञात चोरों के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने सोमवार को तीन बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा किया है। गिरफ्तार बदमाश खेकड़ा के रहने वाले दिलशाद शाहिद और शोएब है। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि यह तीनों बदमाश शातिर किस्म के हैं। इन्होंने तीन जून को तहसील के पास भारत ट्रेवल्स के ऑफिस से बैटरी, इनवर्टर, एलईडी और डीडीआर चोरी किया था। 7 जुलाई को तहसील में स्टांप विक्रेता रविंद्र कुमार के चेंबर से एयर कंडीसनर चोरी किया था। मारुति वर्कशॉप में यह तीनों बदमाश पीछे की दीवार में लगे जाल को उखाड़ कर घुसे थे। फिर वहीं से चोरी का सामान लेकर बाहर निकले थे। तीनों चोरी से एकत्र किए माल को बेचने के प्रयासो में लगे थे। तीनों के पास से तीनों चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया गया है। तीनों बदमाशों का चोरी और माल बरामदगी की धाराओं में चालान कर दिया गया।