स्वतंत्रता दिवस पर भी नही हो सका एलिवेटिड रोड का शिलान्यास
स्वतंत्रता दिवस पर भी नही हो सका एलिवेटिड रोड का शिलान्यास
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
बहुप्रतिक्षित खेकड़ा अक्षरधाम एलिवेटिड मार्ग का शिलान्यास स्वतंत्रता दिवस पर भी नही हो सका। इससे लोगों में निराशा है।
दिल्ली देहरादून ग्रीन कोरिडोर एक भाग खेकड़ा अक्षरधाम रोड का शिलान्यास लोकसभा चुनावों से पहले किए जाने की चर्चा थी। लेकिन ऐसा नही हो सका। फिर आचार संहिता लग गई। इसके बाद स्वतंत्रता दिवस पर इस मार्ग को जनता को समर्पित करने की उम्मीद जगी थी। लेकिन 15 अगस्त को भी जनता को मायूसी ही मिली। समाजसेवी अनुज कौशिक, देवेन्द्र धामा, राजेश यादव आदि का कहना है कि एनएचएआई कार्य को पूर्ण करने में देरी कर कार्य में लागत भी बढा रही है। लम्बे समय से बागपत की जनता के लिए 20 मिनट में दिल्ली जाने का सपना देख रही है। इस 15 अगस्त पर भी शुभारम्भ ना होने पर निराशा का भाव है। उधर एनएचएआई के अधिकारी जल्द मार्ग को जनता को समर्पित करने की बात कह रहे है।