खेकड़ा मुबारिकपुर जंगल में मिले गौकशी के निशान
खेकड़ा मुबारिकपुर जंगल में मिले गौकशी के निशान
- पुलिस ने अवशेषों को जांच के लिए भेजा
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बा जंगल में गौकसो ने गोवंश की कसी की। मौके से पुलिस को कसी के अवशेष भी मिले। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
कस्बा जंगल में घुमंतू गोवंश की भरमार बनी हुई है। सिकंदरपुर मौजे में तो 60 से 70 गोवंशों का झुंड सक्रिय बना हुआ है। किसाने की फसलों को भी वह मोटा नुकसान पहुंचा रहे हैं। गौकस मौका मिलते ही उनमें से गोवंश की कसी कर डालते हैं। शनिवार की रात फिर गोकशों ने मुबारिकपुर बड़ा गांव मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर गन्ने के खेत में गोकशी कर डाली। रविवार की सुबह किसान खेतों पर पहुंचे तो उन्हें गन्ने के खेत में बड़ी मात्रा में खून और कसी के अवशेष मिले। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। अवशेषों को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा। समाज सेवी हर्ष शर्मा, आदेश धामा आदि ने अज्ञात गौकश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि मौके से अवशेष मिले हैं। उन्हें जांच के लिए भिजवाया गया है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि वह किस पशु के अवशेष हैं। गौकशो की तलाश शुरू कर दी गई है।