एकतरफा प्यार से निराश छात्र खुदकुशी करने को हुआ गायब

खेकड़ा में एक तरफा प्यार में मायूसी मिलने पर एक किशोर छात्र घर से गायब हो गया। वह घर पर दो पत्र भी छोड़ गया। उनमें एक में प्रेमिका छात्रा की बेवफाई का जिक्र है। दूसरे में खुदकुशी की बात कही गई है। गमजदा परिजनों ने दोनों पत्र पुलिस को सोंपते हुए उसे बरामद करने की गुहार लगाई है।

एकतरफा प्यार से निराश छात्र खुदकुशी करने को हुआ गायब

एकतरफा प्यार से निराश छात्र खुदकुशी करने को हुआ गायब
* सुसाइड नोट मिले तो परिजनों ने कोतवाली को दी सूचना
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
एक तरफा प्यार में मायूसी मिलने पर एक किशोर छात्र घर से गायब हो गया। वह घर पर दो पत्र भी छोड़ गया। उनमें एक में प्रेमिका छात्रा की बेवफाई का जिक्र है। दूसरे में खुदकुशी की बात कही गई है। गमजदा परिजनों ने दोनों पत्र पुलिस को सोंपते हुए उसे बरामद करने की गुहार लगाई है।
कस्बे का एक किशोर छात्र कस्बे के ही एक विद्यालय में कक्षा 9 में पड़ता है। पिछले दिनों वह कक्षा की ही एक किशोरी छात्र के साथ एक तरफा प्यार करने लगा। सोमवार को उसने मौका का छात्रा से प्यार का इजहार कर दिया। छात्रा ने उसे हड़का दिया। साथ ही प्रिंसिपल से शिकायत करने की धमकी भी दे दी। इसके बाद वह मायूस होकर घर लौट आया। घर पर उसने दो पत्र लिखे। रात में उन्हें किताबों के पास रखकर घर से निकल गया। उनमें एक पत्र में छात्रा से प्यार करने और उसके द्वारा बेवफाई करने का जिक्र किया गया है। दूसरे में लिखा है कि मैं खुदकुशी करने जा रहा हूं। स्वेच्छा से मैं खुदकुशी कर रहा हूं। मेरे परिजनों को परेशान ना किया जाए। मंगलवार की सुबह छात्र के परिजनों को जैसे ही वे पत्र मिले। उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। वे तुरंत कोतवाली पर पहुंचे। वहां उन्होंने पुलिस को दोनों पत्र दिए और उससे पुत्र को बरामद करने की गुहार लगाई। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि तहरीर  मिल गई है। किशोर छात्र की तलाश शुरू कर दी गई है।