चार लोहा चोर सामान सहित धरे गए
चार लोहा चोर सामान सहित धरे गए
- पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर की थी चोरी
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे से चोरी किया गया लोहे का सामान, टेंपो और बाइक आदि समान भी बरामद किया।
ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे से बसी जंगल में रेलवे ब्रिज के पास से लोहे की जाली लोहे की एंगल चोरी की गई थी। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि गिरफ्तार चोरों में रोहित, संदीप और आकाश पाबला के रहने वाले, सलाउद्दीन मितली का रहने वाला और बोबी पियावली गौतमबुद्ध नगर का रहने वाला है। इनके पास से चोरी की हुई दो कुंतल लोहे की जाली, चार कुंतल लोहे की एंगल, लोहा काटने वाले ब्लेड, प्लास, घटना में प्रयुक्त टेंपो और बाइक बरामद की गई है। सभी बदमाशों का मंगलवार को चोरी और माल बरामदगी की धाराओं में चालान कर दिया गया।