खेकड़ा पाठशाला मार्ग बनवाने की मांग की

खेकड़ा पाठशाला मार्ग बनवाने की मांग की

खेकड़ा पाठशाला मार्ग बनवाने की मांग की
- समाजसेवी सुभाष कश्यप ने की मांग
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के समाजसेवी सुभाषचंद कश्यप ने शुक्रवार को फिर खेकड़ा पाठशाला मार्ग के नवनिर्माण की मांग करते हुए धरना दिया। शीघ्र इस मार्ग को बनवाने की मांग की।
कस्बे का पाठशाला मार्ग प्रमुख मार्ग है। एनएचएआई ने इसके पानी की निकासी रोक दी। जिससे इस पर जलभराव रहने लगा है। बताया जाता है कि जिलाधिकारी ने मार्ग निर्माण के लिए दो करोड 40 लाख रूपये भी प्रस्तावित कर दिए है। बरसात का मौसम समाप्त होने पर इसका निर्माण शुरू हो जाएगा। शुक्रवार को समाजसेवी सुभाष चंद कश्यप ने एक बार फिर पाठशाला बस स्टेंड पर धरना दिया और मार्ग के शीघ्र बनाए जाने की मांग की।