डीपीएस कांवेंट के बच्चों ने लगाए कान्हा के जयकारे

डीपीएस कांवेंट के बच्चों ने लगाए कान्हा के जयकारे

डीपीएस कांवेंट के बच्चों ने लगाए कान्हा के जयकारे
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के डीपीएस कांवेंट स्कूल में जन्माष्टमी पर्व पर राधा कृष्णा बने बच्चों ने कान्हा के नारे लगाए। कान्हा के भजनों की धुन पर नृत्य किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ समाजसेविका सुशीला सिंघल ने किया। बच्चों ने संगीत धुनों पर कान्हा के भजनों पर भरपूर नृत्य किया। राधा क्यूं गोरी मैं क्यू काला गीत पर प्रस्तुत सुन्दर नृत्य नाटिका ने सबका मन मोह लिया। श्रेया, श्रेष्ट, जिविका, कनिका, अविश, नित्या, अनाया, भवी, रितिका, मन्नत, आदित्य, देव, देवांश, कार्तिक आदि बच्चों ने अपनी अभिनय प्रतिभा की झलक प्रस्तुत की। प्रबंधक अभिलेष गुप्ता, प्रधानाचार्या सुनीता सिंघल, शिक्षिका रितु, अंजु, अंजली, अंशु, मोक्षा, रूचि, दीपा आदि ने सहयोग दिया।