हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व-
हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की
- आदर्श पब्लिक स्कूल में गूंजे कृष्णा के गीत
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के आदर्श पब्लिक स्कूल में शनिवार को कृष्णा के गीतों की गूंज रही। गोकुल धाम के पात्रों की पोशाक में बच्चों ने हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की गाकर समां बांध दिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्या कोमल शर्मा ने कृष्णा के लडडू गोपाल स्वरूप को भोग लगाकर किया। गोकुल धाम के पात्र राधा, कृष्णा, यशोदा, बलराम, गोपी, ग्वाला, सुदामा, नंदबाबा, देवकी, मीरा आदि के स्वरूप में गुनगुन, माधव, अध्विक, रितिका, आराध्या, नैनसी, अंशिका आदि बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। मुख्य आकर्षण का केंद्र मटकी फोड़ रहा। छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल, वो किशना हैं, राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा,नमो नमो शंकरा, मैया यशोदा, काला काला कहे गुजरी आदि गीतों पर संगीतमय प्रस्तुति रही।