गलत कमाई परिवार में लेकर आती है तबाही

गलत कमाई परिवार में लेकर आती है तबाही

भगोट में भागवत-

गलत कमाई परिवार में लेकर आती है तबाही
- भगोट में भागवत कथा में बोले कथावाचक रोशनलाल वशिष्ठ
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
भगोट गांव में भागवत कथा सुनाते कथावाचक रौशनलाल वशिष्ठ महाराज ने कहा कि गलत तरीके से की गई कमाई परिवार में तबाही लेकर आती है। ईमानदारी से कमाया धन ही परिवार के लिए फलदायी होता है।
भगोट गांव में बाबा मेद गिरी के स्थान पर आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा के छठवें दिन कथावाचक रोशनलाल वशिष्ठ महाराज ने कहा कि कभी गलत धन नही कमाना चाहिए। ऐसा धन परिवार की सुख शांति को निगल जाता है। विनाश का कारण बनता है। कहा कि मनुष्य को धर्मानुसार आचरण करते हुए ही पुरुषार्थ करके अधिक से अधिक धन कमाने का प्रयास करना चाहिए। जो धन पवित्र होता है, वह सुख, शांति व संतोष प्रदान करता है। मनुष्य ऐसे धन को स्वयं अपनी आवश्यक आवश्यकता पूर्ति के पश्चात् शेष को समाज के उत्थान में व्यय करके आनंदित होता है। जन सामान्य का उस धन से उत्कर्ष होते देखकर वह मन ही मन प्रफुल्लित भी होता है। यही पवित्र धन लोगों में सात्विकता का विकास करता है तथा सबको सत्याचरण में प्रेरित करता है। भागवत कथा सुनने बडी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।