होली चाइल्ड एकेडमी की टीम को मिला हाकी में तीसरा स्थान
मेजर ध्यानचंद जयंती-
होली चाइल्ड एकेडमी की टीम को मिला हाकी में तीसरा स्थान
- जिलाधिकारी ने टीम की तारीफ की
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के होली चाइल्ड एकेडमी की टीम ने गुरूवार को मेजर ध्यान चंद की याद में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। तीसरा स्थान प्राप्त किया।
गुरूवार को हाकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद की जयंती पर बागपत में हाकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें खेकड़ा की होली चाइल्ड एकेडमी की हॉकी टीम ने भी प्रतिभाग किया। प्रबंधक यशपाल सिंह ने बताया कि टीम ने जनपद में तृतीय स्थान प्राप्त किया। खिलाडियों के बेहतर खेल की जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने भी प्रशंसा की। टीम में कोच मुस्कान के साथ तनिश, राजन, देव, वंश, रौनक, अभि, आदित्य, अनुज, राजकमल, वैभव, उत्कर्ष और ध्रुव आदि खिलाडी शामिल रहे।