हिंडन नदी का जलस्तर बढने से खेत हुए जलमग्न

हिंडन नदी का जलस्तर बढने से खेत हुए जलमग्न

हिंडन नदी का जलस्तर बढने से खेत हुए जलमग्न
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
हिंडन नदी का जलस्तर बढने से सरफाबाद के समीप खेत जलमग्न होने से किसानो को परेशानी उठानी पड़ रही है। पीड़ित किसानों ने उच्च अधिकारियों से किसानो को मुआवजा दिलाने की मांग की है।
हिंडन नदी बागपत के विभिन्न गांवों से होकर गुजर रही है। पहाड़ो पर बारिश के चलते नदी का जलस्तर बढ जाता है। जिससे किसानो की खड़ी फसले को नुकसान होता है। सरफाबाद के समीप नदी का जलस्तर बढने से जहां किसानों को खेतो पर जाने की समस्या खड़ी हो गयी है। वही फसले भी जलमग्न हो गयी है। किसानों ने बताया कि नदी के आस पास के खेतो मे पानी भरने के कारण खेतो मे जाने के लिए पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। वही ज्वार, धान, सब्जी की फसल को भी नुकसान पहुंचा है। किसानों ने उच्च अधिकारियों से मुआवजा दिलाने की मांग की है।