अब क्यूआर कोड से ई-मुलाकात करेंगे बंदी के परिजन
अच्छी खबर-
अब क्यूआर कोड से ई-मुलाकात करेंगे बंदी के परिजन
- बागपत जेल में शुरू हुई नई व्यवस्था
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
बागपत जिला जेल में अब परिजन अपने बंदी से क्यूआर कोड़ स्कैन कर ई-मुलाकात कर सकेंगे। घर बैठे ऑनलाइन पर्ची निकालकर मुलाकात का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। इसी सुविधा का लाभ लाइन में लगकर पर्ची बनवाने की दिक्कत झेलने वाले सैकडों परिजनों को होगा।
बागपत जिला जेल में बंदियों से मुलाकात करने के लिए अभी तक परिजन सुबह से ही पर्ची बनवाने की लाइन में लग जाते थे। इसके बाद पर्ची काउंटर पर जमा कर मुलाकात स्वीकृत होने तक लम्बा इंतजार करना पडता था। लेकिन अब क्यूआर कोड की नई सुविधा शुरू कर दी गई है। जेलर जितेन्द्र कश्यप ने बताया कि परिजन घर से ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। उनको तभी तय समय दे दिया जाएगा। उस समय पहुंचकर आधार कार्ड की प्रति लेकर सीधे मुलाकात कर सकेंगे। इसके अलावा ई-मुलाकात में काउंटर पर लगने वाला दस रूपये पर्ची शुल्क भी नही देना होगा। ई-मुलाकात सेवा निशुल्क रहेगी। जेल अधीक्षक वीके मिश्रा ने बताया कि नई सुविधा से बंदियों के सैकड़ों परिजनों को लाभ मिलेगा। वे मुलाकात की लम्बी लाइन से बच सकेंगे।
कैसे होगी ई-मुलाकात
- गुग्गल में ई-मुलाकात टाइप करें
- पहली लिंक पर क्लिक करने पर पोर्टल खुल जाएगा
- पोर्टल पर अपना व बंदी का विवरण भरे
- कोड भरकर सबमिट करने पर मोबाइल पर ओटीपी आएगा
- मोबाइल से मिले ओटीपी को भरने पर बुकिंग नम्बर और मुलाकात की तारीख का विजिट पास मोबाइल पर ही मिल जाएगा
- मुलाकात की तारीख पर विजिट पास, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जेल आने पर सीधे मुलाकात करा दी जाएगी
- इसके अलावा क्यूआर कोड स्केन करने पर सीधे पोर्टल खुल जाएगा।