किसानों को जिंक उपलब्ध कराएगी समिति

किसानों को जिंक उपलब्ध कराएगी समिति

किसानों को जिंक उपलब्ध कराएगी समिति
- सांकरौद में बी-पैक्स सहकारी समिति की बैठक आयोजित
खेकड़ा
सांकरौद में बी-पैक्स सहकारी समिति खेकड़ा के संचालक मंडल की बैठक में किसानों को जिंक उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। दो खाद गोदाम बनवाने के अलावा समिति कार्यालय की चारदीवारी कराने का प्रस्ताव पारित हुआ।
सांकरौद गांव में शनिवार को बहुउददेशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति के संचालक मंडल की बैैठक आयोजित हुई। चेयरमेन जितेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में किसानों के हित में कई निर्णय लिए गए। एक खाद गोदाम सांकरौद में और एक खाद गोदाम खेकड़ा कस्बे में बनवाने, किसानों को जिंक उपलब्ध कराने, समिति कार्यालय की चारदीवारी करवाने का प्रस्ताव पारित किया गया। सचिव अशोक सचान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का संचालन राजबीर सिंह सभासद ने किया। बैठक में पवन, कृपाल सिंह, संचालक शिवकुमार, कंवरपाल, नरेश, बबली देवी, सुखदेई देवी, रामऔतार, मनीष कुमार, प्रदीप, रूपेश, हरबीर, पप्पू, कृष्ण आदि शामिल रहे।