पति ने सरेआम पत्नी पर डंडे से हमला किया
नौकरी के विवाद में खेकड़ा कस्बे में एक महिला पर उसके ही पति ने सड़क पर सरेआम हमला किया। जिसमें उसका सिर भी फट गया। उपचार के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया।
पति ने सरेआम पत्नी पर डंडे से हमला किया
- घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया
- पुलिस फरार पति की तलाश में जुटी
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
नौकरी के विवाद में कस्बे में एक महिला पर उसके ही पति ने सड़क पर सरेआम हमला किया। जिसमें उसका सिर भी फट गया। उपचार के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया।
कस्बे की नाला पार बस्ती की रहने वाली महिला साईन प्राइवेट नौकरी करती है। पिछले कुछ दिनों से उसके और उसके पति के बीच नौकरी को लेकर विवाद बना आ रहा था। सोमवार के देर शाम वह ड्यूटी कर वापस घर लौटी तो पति ने उससे देर से आने का कारण पूछा। उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद पति उसे घर से खींचते हुए सड़क पर ले आया। वहां डंडे से उस पर हमला बोल किया। हमले में वह घायल हो गई। उसका सिर भी फट गया। सड़क से गुजर रहे यात्रियों ने उसका बचाव किया। आरोपी पति मौके से फरार हो गया। परिजन सभी उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि घटना के तहरीर मिल गई है आरोपी पति की तलाश की जा रही है।