स्कूटी दिलाने के नाम पर 50 हजार लेकर युवक फरार
स्कूटी दिलाने के नाम पर 50 हजार लेकर युवक फरार
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे से एक युवक विधवा महिला को स्कूटी दिलाने के नाम पर 50 हजार रूपये लेकर फरार हो गया। युवक के परिजनों ने भी युवक से वास्ता ना होने की बात कहकर पल्ला झाड लिया। पीडित महिला ने कोतवाली प्रभारी से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
कस्बे के वार्ड कृष्णा नगर में रहने वाली विधवा महिला तरूणा ने कोतवाली पहुंचकर बताया कि मौहल्ले के एक युवक ने उसके बच्चों के लिए सही कीमत में स्कूटी दिलाने को लेकर बहकावे में ले लिया। विश्वास में लेकर 50 हजार रूपये ले लिए। इसके बाद गायब हो गया। उसके परिजनों से पूछा तो उन्होने उक्त युवक से अपना कोई वास्ता ना होने की बात कहते हुए पल्ला झाड लिया। पीडित महिला ने कोतवाली प्रभारी से दोषी से पैसा दिलाने और उसके खिलाफ कडी कार्रवाई अमल में लाने की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।