निशुल्क नेत्र शिविर में 40 मरीज आपरेशन को चयनित
निशुल्क नेत्र शिविर में 40 मरीज आपरेशन को चयनित
- ईशपुत्र व एडीके जैन ट्रस्ट के तत्वावधान में शिविर
खेकड़ा,
तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे में सोमवार को समाजसेवी संस्था ईशपुत्र व एडीके जैन ट्रस्ट के तत्वावधान में निशुल्क नेत्र आपरेशन शिविर में 40 मरीज चयनित हुए। 86 मरीजों को उपचार दिया गया।
कस्बे में निर्बल असहाय लोगों की मदद के लिए निशुल्क नेत्र आपरेशन शिविर प्रत्येक माह के पहले सोमवार को लगता है। समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से लगे शिविर में करीब 126 मरीजों के नेत्रों की जांच की गई। इनमें 40 का चयन आपरेशन के लिए किया गया। बाकी को दवा दी गई। चिकित्सकों की टीम में डा. रूमा गुप्ता,डॉ मुग्धा, आजाद, अशोक, संजय शर्मा, आशीष, आदि रहे। ईश पुत्र संस्था के नगीन गुप्ता, बृज भूषण अग्रवाल, अशोक अत्री आदि ने सहयोग किया।