आमजन को डेंगू मलेरिया के प्रति किया सचेत

ब्लाक क्षेत्र की पीएचसी बडागांव, रटौल और खेकड़ा मे रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलो मे चिकित्सको ने 132 मरीजो के स्वास्थ की जांच कर उन्हें उपचार दिया। रोगियों के साथ आए परिजनों को डेंगू, मलेरिया रोगों से बचाव की जानकारी दी।

आमजन को डेंगू मलेरिया के प्रति किया सचेत

मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेला-

आमजन को डेंगू मलेरिया के प्रति किया सचेत
- पीएचसी पर 132 मरीजो की जांच कर दिया उपचार
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
ब्लाक क्षेत्र की पीएचसी बडागांव, रटौल और खेकड़ा मे रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलो मे चिकित्सको ने 132 मरीजो के स्वास्थ की जांच कर उन्हें उपचार दिया। रोगियों के साथ आए परिजनों को डेंगू, मलेरिया रोगों से बचाव की जानकारी दी।
रविवार को पीएचसी पर आयोजित जनआरोग्य मेलों में खेकडा मे 48, बडागांव मे 40 और रटौल मे 44 मरीजो की जांच कर उन्हे उपचार दिया। सीएचसी अधीक्षक डा. ताहिर ने बताया कि चिकित्सको ने मरीजों व उनके साथ आए परिजनों को डेंगू, मलेरिया  बीमारियो से बचाव की जानकारी दी। पानी एकत्र ना होने देने, पूरी बाजू की कमीज पहनने, साफ सफाई रखने, हाथ धोकर ही खाना खाने और संक्रमण से बचाव के बारे मे बताया। मेले में डा. मीना, डा. सोनल, डा. माधुरी की टीम ने जांच व उपचार दिया।