प्रभारी मंत्री ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण
एनआरसी का भी प्रभारी मंत्री ने किया उद्घाटन
नोएडा। नोएडा के सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल का उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री और गौतमबुद्ध नगर के प्रभारी मंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह ने निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं की भी विस्तार से जानकारी ली।
उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री और गौतमबुद्ध नगर के प्रभारी मंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह ने जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों और विभागों का विस्तार से निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने 10 बेड के पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) का भी उद्घाटन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विशेष तौर पर स्वच्छता की जानकारी भी ली। वहीं, निरीक्षण के दौरान उन्हें जिला अस्पताल में साफ-सफाई समेत सभी सुविधाएं पूरी तरह से संतोषजनक मिली।
जिला अस्पताल को मिलेगा एनक्यूएस प्रमाण पत्र
जिला अस्पताल को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वसन मानक (एनक्यूएस) प्रमाण पत्र जल्द दिया जाएगा। इसके लिए दिल्ली की एक टीम जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगी। हालांकि, जिला अस्पताल को इससे पहले भी यह प्रमाण पत्र दिया जा चुका है। इस मौके पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा, जिला अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर रेनू अग्रवाल, एसीपी प्रवीन कुमार सिंह, भाजपा के महानगर महासचिव उमेश त्यागी और गणेश जाटव समेत कई लोग मौजूद रहे।