युवती से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले तीन युवक फरार
खेकड़ा कस्बे के शेखपुरा मौहल्ले में दुकान से सामान लेने गई एक युवती को एक शराबी युवक और उसके दो दोस्तो ने घर में खींच लिया। उससे दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। युवती शोर मचाया तो युवक फरार हो गया। मामला कोतवाली तक पहुंच गया है।
युवती से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले तीन युवक फरार
- शेखपुरा मौहल्ले का मामला
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के शेखपुरा मौहल्ले में दुकान से सामान लेने गई एक युवती को एक शराबी युवक और उसके दो दोस्तो ने घर में खींच लिया। उससे दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। युवती शोर मचाया तो युवक फरार हो गया। मामला कोतवाली तक पहुंच गया है।
कस्बे के मौहल्ला शेखपुरा की एक युवती ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह घर से कुछ दूरी पर एक दुकान से सामान लेने गई थी। रास्ते में एक शराब के नशे में धुत्त युवक ने अपने दो दोस्तों के साथ उसे जबरन डरा धमका कर एक खाली मकान में अंदर खींच लिया। तीनों आरोपियों ने उसके साथ अभद्रता की। उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। उसने हिम्मत करके शोर मचा दिया। इससे आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। युवनी ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। दहशतजदा परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। युवती ने पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस आरोपी युवकों की तलाश में जुटी है।