तीन तलाक देकर महिला को घर से निकाला

तीन तलाक देकर महिला को घर से निकाला

तीन तलाक देकर महिला को घर से निकाला
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
रटौल कस्बे में दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को हमला कर घायल किया गया। गले में फंदा डालकर जान से करने का प्रयास किया गया। असफल होने पर तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया गया। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई।
सहारनपुर की रहने वाली युवती की शादी वर्ष 2022 में रटौल के युवक के साथ हुई थी। विवाहिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालिए उस पर दहेज में एक लाख रूपये की नगदी और बाइक लाने का दबाव बनाने लगे। उसका शारीरिक और मानसिक शोषण करने लगे। 12 अगस्त को तो उन्होंने उसकी बुरी तरह से पिटाई की। गले में रस्सी का फंदा डालकर जान से करने का प्रयास किया। शोर मचाने पर पड़ोसियों ने आकर उसे बचाया तो पति ने तलाक तलाक तलाक कहते हुए उसे तलाक दे दिया। घर से भी निकाल दिया। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि विवाहिता की तहरीर मिल गई है। जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।