नशा मुक्ति व मोबाइल दुरुपयोग से बचाव को किया जागरूक

खेकड़ा कस्बे के विद्या भवन पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में युवा पीढ़ी को नशा मुक्ति और मोबाइल के दुरुपयोग  से बचाने को जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें संगीत गायक क्षेत्र की कई हस्तियों ने प्रतिभाग किया।

नशा मुक्ति व मोबाइल दुरुपयोग से बचाव को किया जागरूक

नशा मुक्ति व मोबाइल दुरुपयोग से बचाव को किया जागरूक
- विद्याभवन पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम


खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के विद्या भवन पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में युवा पीढ़ी को नशा मुक्ति और मोबाइल के दुरुपयोग  से बचाने को जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें संगीत गायक क्षेत्र की कई हस्तियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तृप्ति, नेहा, रीना, शैफाली, कोमल, मीनू और चंचल ने सरस्वती वंदना की। प्रियंका, सपना, सोनिया, बबीता, हिना, नीलू ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। तमाशा म्यूजिक कम्पनी ने समाज सुधार के उद्देश्य से बनाया गाना ये नशा का प्रमोशन किया। गायिका रेणुका पंवार के साथ म्यूजिक कम्पनी के नीरज जैन, गौरव शर्मा, पुरुषोत्तम गोस्वामी, नन्ही हरयाणवी कलाकार कैमी गोस्वामी ने नशा मुक्ति पर शानदार गायन प्रस्तुति दी। सौम्या, माधवी, कशिश, दिशा, यशिका, निर्मला, खुशी, ईफा, काजल, दीपाली, कार्तिक, पारस, यशवर्धन, सिमरन, दीव्यांशी ने नशा मुक्ति पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की। प्रियांशी, पलक, उदिता, युस्पी, आंचल, मिस्टी, कनिष्का, अक्षत, माधव, मधुर, आयुष, पृथ्वी, लक्की ने वर्तमान में मोबाइल दुरुपयोग के बढ़ते प्रकोप से बचाव पर प्रेरणा नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन डा. शगुन गौड और आयुषी वशिष्ठ ने संयुक्त रूप से किया। समाजसेवी अनुज कौशिक, वीरेंद्र पंवार, विक्की पंवार, सागर पवार, चौधरी हरेंद्र सिंह, अखिल भारतीय धर्म संघ के अध्यक्ष सुरेश कौशिक, जयकुमार शर्मा, उमेश शर्मा, अभिषेक शर्मा, छोटू, रितिक शर्मा, विकास धामा, जयकुमार बसी, पवन कुमार, सन्नी गुप्ता, चिंटू आद मौजूद रहे।