बच्चों ने समझी शरीर में लौह तत्व की कमी से हानियां
खेकड़ा पब्लिक इंटर कालेज में गुरूवार को सीएचसी की चिकित्सक टीम ने छात्र छात्राओ को ऑयरन टेबलेट के सेवन का महत्व बताया। शरीर में लौह तत्व की कमी से होने वाली हानियों को जाना। पोस्टर और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सही जवाब देने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
बच्चों ने समझी शरीर में लौह तत्व की कमी से हानियां
- खेकड़ा पब्लिक इंटर कालेज में किशोर स्वास्थ्य मंच की कार्यशाला आयोजित
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के खेकड़ा पब्लिक इंटर कालेज में गुरूवार को सीएचसी की चिकित्सक टीम ने छात्र छात्राओ को ऑयरन टेबलेट के सेवन का महत्व बताया। शरीर में लौह तत्व की कमी से होने वाली हानियों को जाना। पोस्टर और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सही जवाब देने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग बागपत के तत्वावधान में खेकडा सीएचसी की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम ने गुरूवार को कस्बे के खेकड़ा पब्लिक इंटर कामें किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यशाला का आयोजन किया। आरबीएसके की डा. दीप्ति चौधरी ने छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता की जानकारी दी। कार्यक्रम में युवा अवस्था की ओर बढती उम्र में आयरन के सेवन के लाभ, खाना खाने से पूर्व हेंडवॉस आदि की जानकारी आदि विषयों पर बताया गया। प्रश्नोत्तरी परीक्षा में सही जवाब देने वाले छात्र छात्राओं को अधीक्षक डा. ताहिर और प्रधानाचार्य डा. राजकमल धामा ने सम्मानित किया। विजेताओं में अमृता, मन्तशा, लक्ष्य, मुकुल, शीबा, गौरव, चांद, लक्ष्मी, खुशी, सौरभ, राज, गौतम, पलक, विराट, नव्या, नेहा, कशिश, मेघा, प्रीति, आंचल, कोमल आदि शामिल रही। आंगनबाडी कार्यकत्रियों में अलका, पुष्पा, पूनम, शीलावती और कविता ने पोषक आहार का प्रदर्शन कर उनके महत्व की जानकारी दी। लैब टेक्निशन मनोज कुमार सभी छात्र छात्राओं का हिमोग्लोबिन टेस्ट किया गया। इसमें दो छात्राओं में खून की कमी मिली। उनको उपचार और सलाह दी गई। कार्यक्रम में बीपीएम रूपेन्द्र शर्मा, डा. गौरव वर्मा, संदीप संधु, पंकज जोशी, शिवसरन, सविता, अक्षय नैन समेत छात्र छात्राएं मौजूद रहे।