माध्यमिक स्कूलों में वितरित की गई आयरन टेबलेट
खेकड़ा क्षेत्र के माध्यमिक स्कूलों में बुधवार से ग्रीष्म अवकाश शुरू हो गया। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में गठित स्कूल हेल्थ क्लब की ओर से अवकाश के पांच सोमवार के लिए पांच आयरन गोली बच्चों को दी गई।

माध्यमिक स्कूलों में वितरित की गई आयरन टेबलेट
- मंगलवार को अवकाश पर जाने से पूर्व छात्र छात्राओं को दी गई आयरन की पांच गोलियां
खेकड़ा।
क्षेत्र के माध्यमिक स्कूलों में बुधवार से ग्रीष्म अवकाश शुरू हो गया। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में गठित स्कूल हेल्थ क्लब की ओर से अवकाश के पांच सोमवार के लिए पांच आयरन गोली बच्चों को दी गई।
स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत माध्यमिक स्कूलों में प्रत्येक सोमवार को साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड टेबलेट का सेवन छात्र छात्राओं को कराया जाता है। बुधवार से स्कूलों को ग्रीष्म अवकाश प्रारम्भ हो गया। जो 16 जून तक चलेगा। सीएचसी अधीक्षक डा. ताहिर ने बताया कि मंगलवार को क्षेत्र के माध्यमिक स्कूलों में अवकाश के दिनों के पांच सोमवार को सेवन के लिए पांच पांच टेबलेट सभी विद्यार्थियों को वितरित की गई। स्कूल हेल्थ क्लब के शिक्षकों ने टेबलेट वितरण कर उनको प्रत्येक सोमवार भोजन के आधे घंटे बाद सेवन की सलाह दी। इससे बच्चों में खून की कमी को रोकने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम की निरंतरता बनी रहेगी। वितरण के दौरान आरबीएसके टीम के डा. गौरव, डा. साजिया, डा. दीप्ति चौधरी, संदीप संधु, सविता सिंह, पंकज जोशी, शिवसरन आदि मौजूद रहे।