सैदपुर में महिला को हाथ पैर बांधकर पीटा
खेकड़ा बच्चों के विवाद में क्षेत्र के सैदपुर गांव में घर में घुसकर महिला की हाथ पैर बांधकर पिटाई की गई। घायल महिला को खेकड़ा में उपचार दिलवाया गया। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई।
सैदपुर में महिला को हाथ पैर बांधकर पीटा
- कोतवाली पहुंचा मामला
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
बच्चों के विवाद में क्षेत्र के सैदपुर गांव में घर में घुसकर महिला की हाथ पैर बांधकर पिटाई की गई। घायल महिला को खेकड़ा में उपचार दिलवाया गया। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई।
क्षेत्र के सैदपुर गांव में अनिल परिवार के साथ रहता है। रविवार की शाम घर के बाहर खेल रहे अनिल के पुत्र के साथ पड़ोसी बच्चों का विवाद हो गया। इसके बाद पड़ोसी परिवार के लोग अनिल के घर में घुस गए। वहां उन्होंने अनिल की पत्नी पारुल के हाथ पैर बांधकर डंडों से पिटाई की। जिसमें वह गम्भीर रूप में घायल हो गई। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है। कडी कार्रवाई की जाएगी।