एक जनवरी के 18 वर्ष के होने वाले युवा बनेंगे मतदाता
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत मंगलवार को बडागांव के स्याद्वाद जैन एकेडमी में जागरूकता अभियान शुरू हुआ। एसडीएम ने छात्र छात्राओं को मतदाता बनने का आहवान किया।
एक जनवरी के 18 वर्ष के होने वाले युवा बनेंगे मतदाता
- मंगलवार को बडागांव के स्याद्वाद जैन एकेडमी से शुरू हुआ जागरूकता अभियान
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत मंगलवार को बडागांव के स्याद्वाद जैन एकेडमी में जागरूकता अभियान शुरू हुआ। एसडीएम ने छात्र छात्राओं को मतदाता बनने का आहवान किया।
स्याद्वाद जैन एकेडमी बडागांव में एसडीएम ज्योति शर्मा ने अभियान की पूर्ण जानकारी दी। बताया कि एक जनवरी 2025 को 18 साल के हो रहे युवाओं को मतदाता सूची में अपने नाम शामिल कराने का मौका दिया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक मतदेय स्थल पर बूथ लेवल अधिकारी की तैनाती की गई है। बताया कि बीएलओ वोटर लिस्ट के साथ उपलब्ध रहेंगे। साथ ही नए नियुक्त किए गए बीएलओ की भी जानकारी दी जाएगी। इस दौरान प्रबंधक त्रिलोक चंद जैन, ग्राम प्रधान दिनेश त्यागी, प्रधानाचार्या सीमा दुग्गल आदि मौजूद रहे।