ट्रेक्टर ट्राली की टक्कर से छात्र की मौत

टयूशन पढ़कर लौट रहे पटौली गांव के एक छात्र को ट्रेक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। जिससे परिजनो मे कोहराम मचा है।

ट्रेक्टर ट्राली की टक्कर से छात्र की मौत

ट्रेक्टर ट्राली की टक्कर से छात्र की मौत
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
टयूशन पढ़कर लौट रहे पटौली गांव के एक छात्र को ट्रेक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। जिससे परिजनो मे कोहराम मचा है।
पटौली गांव के अरविंद का 16 वर्षीय पुत्र निशांत पिलाना के नेहरू स्मारक इन्टर कालिज में कक्षा 10 का छात्र था। वह रोजाना पिलाना टयूशन पढने भी जाता था। रोजाना की भांति शनिवार को वह पिलाना टयूशन पढने गया था। जब वह टयूशन पढकर वापस पटौली पिलाना मार्ग से लौट रहा था तो एक ट्रेक्टर ट्राली ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने देखा तो उसके परिजनो को सूचना दी ।परिजन उसे पहले पिलाना सीएचसी पर ले गए। हालत खराब होने पर उसे पहले बालैनी और बाद मे मेरठ के एक अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। जिससे परिजनों मे कोहराम मच गया। परिजनो का रो रो बुरा हाल है ग्रामीण पीड़ित सदमे मृतक की ताई सुनीता की हालत भी खराब हो गई। उसे भी अस्पताल भेजा गया। मृतक के पिता ने थाने में अज्ञात ट्रेक्टर चालक के खिलाफ तहरीर दी है।