निशुल्क नेत्र शिविर में 135 रोगी आपरेशन को चयनित

खेकड़ा कस्बे में आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर में 135 मरीजों को आपरेशन के लिए चयनित किया गया। करीब 75 मरीजों को दवा वितरित की गई।

निशुल्क नेत्र शिविर में 135 रोगी आपरेशन को चयनित

निशुल्क नेत्र शिविर में 135 रोगी आपरेशन को चयनित
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे में आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर में 135 मरीजों को आपरेशन के लिए चयनित किया गया। करीब 75 मरीजों को दवा वितरित की गई।
ईश पुत्र संस्था व एडीके जैन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को कस्बे के एडीके जैन आई हास्पिटल में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन हुआ। इसमें 210 मरीजों की जांच कर 135 मरीज मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चयनित किए गए। शेष 75 मरीजों को दवा दी गई। चिकित्सक टीम में डा. शालिनी अग्रवाल, डा. मुग्धा जैन, डा. सोनी सिंह, आशीष आर्य, संजय शर्मा, अशोक मित्तल आदि रहे। ईश पुत्र संस्था से नगीन गुप्ता, बृजभूषण अग्रवाल, अशोक अत्री, मास्टर रामपाल आदि ने सहयोग किया।