सत्तर साल से बडे वृद्धों के बनने लगे आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड योजना का लाभ अब 70 वर्ष से बडी उम्र के वृद्धजनों को मिलने लगा है। खेकड़ा सीएचसी पर रोजाना वृद्धजन पहुंचकर कार्ड बनवा रहे है।
सत्तर साल से बडे वृद्धों के बनने लगे आयुष्मान कार्ड
- सीएचसी पर रोजाना पहुंच रहे है वृद्धजन
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड योजना का लाभ अब 70 वर्ष से बडी उम्र के वृद्धजनों को मिलने लगा है। सीएचसी पर रोजाना वृद्धजन पहुंचकर कार्ड बनवा रहे है।
प्रधानमंत्री आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत पांच लाख रूपये तक का उपचार देश के विभिन्न सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में केसलेश मिलता है। सीएचसी अधीक्षक डा. ताहिर ने बताया कि सरकार ने 70 साल बडे सभी महिला और पुरुष के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का निर्णय लिया है। अभ्यर्थी का लिस्ट में नाम होने की बाध्यता समाप्त कर केवल आधार कार्ड में 70 वर्ष से अधिक उम्र होने का पैमाना निर्धारित किया गया है। आधार कार्ड परिवार के किसी भी मोबाइल नंबर से लिंक हो। इसी क्रम में सीएचसी पर तैनात आयुष्मान मित्र प्रियंका जांगिड रोजाना अनेक वृद्धजनों के कार्ड बनाने में जुटी है। इसके अलावा गांवों में आयुष्मान आरोग्य मंदिर में तैनात सीएचओ भी कार्ड बना रहे है। डा. ताहिर ने सभी नागरिको से अपने परिवारों के वृद्धजनों के कार्ड बनवाने का आहवान किया।