आबकारी विभाग की छापेमारी के साथ साथ दिल्ली और यूपी की सीमा पर लगातार सघन चेकिंग अभियान जारी

आबकारी विभाग की छापेमारी के साथ साथ दिल्ली और यूपी की सीमा पर लगातार सघन चेकिंग अभियान जारी
गाजियाबाद की आबकारी विभाग की टीम को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त हाथ लगी।जब आबकारी विभाग की टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाए जाने के उद्देश्य से दिल्ली यू पी बॉर्डर ,खोड़ा ,ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट और लोनी इलाके में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने खोड़ा में चेकिंग के दौरान एक फॉक्सवैगन पोलो वाहन संख्या- UP14 CA 1504 गाड़ी को पकड़ा। जिसमें 72 बोतल बीरा वाइट बियर, 12 बोतल ग्लेनलिविट, 03 बोतल Cousins वाइन सभी दिल्ली राज्य से बिक्री के लिए लाई जा रही थी। इस दौरान आबकारी विभाग की टीम ने अमित गुप्ता पुत्र घनश्याम दास गुप्ता को गिरफ्तार किया है।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए आबकारी विभाग के अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली और हरियाणा में शराब सस्ती होने के कारण कुछ लोग पैसे बचाने के उद्देश्य से या सस्ती शराब खरीद कर महंगे दामों पर बेचने के लिए उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते हैं।ऐसे लोगों पर अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग की टीम लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रही है। देर रात्रि में भी टीम के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।

इस दौरान टीम ने फॉक्सवैगन पोलो गाड़ी को पकड़ा। जिसमें दिल्ली मार्का शराब बरामद हुई। इस दौरान टीम ने अमित गुप्ता नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया।जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया है और उसकी गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। राकेश कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।किसी भी हाल में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा।