विवाहिता के कमरे में ससुरालियों ने लगाए हिडन कैमरे

रटौल कस्बे की एक विवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज के लिए शोषण करने ब्लैकमेल करने के लिए बेडरूम में हिडन कैमरा लगाकर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। उसने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग भी की है।

विवाहिता के कमरे में ससुरालियों ने लगाए हिडन कैमरे

विवाहिता के कमरे में ससुरालियों ने लगाए हिडन कैमरे
- विवाहिता ने दहेज के लिए उत्पीडन का लगाया आरोप
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
रटौल कस्बे की एक विवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज के लिए शोषण करने ब्लैकमेल करने के लिए बेडरूम में हिडन कैमरा लगाकर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। उसने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग भी की है।
रटौल कस्बे की एक युवती की शादी करावल नगर के युवक के साथ हुई थी। युवती का आरोप है कि शादी में दहेज में महंगी कार और सोने चांदी के लाखों रुपए के जेवर दहेज में दिए गए थे। लेकिन ससुरालिए उससे संतुष्ट नहीं हुए। वह उसे पर 10 लाख रुपए की नगदी दहेज में लाने का दबाव बनाने लगे। पति ने तो उसकी पिटाई भी करनी शुरू कर दी। उसके बाद भी जब उनकी मांग पुरी नहीं हुई तो उन्होंने ब्लैकमेल करने के लिए उसके और उसके पति के सम्बंधो की वीडियो बनाने के लिए चोरी से उसके बेडरूम में हिडन कैमरा लगा दिया। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि जांच शुरू कर दी है। दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी