हत्या के मुकदमे से नाम निकलवाने के मांगे 12 लाख

खेकड़ा कस्बे में एक हत्या के मामले से युवक का नाम निकलवाने के एवज उसके परिवार से 12 लाख रूपये मांगे गए। परिवार उक्त दलाल को चार लाख रूपये भी दे चुका। लेकिन कार्रवाई फिर भी जारी है। युवक की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर दलाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने उक्त दलाल को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हत्या के मुकदमे से नाम निकलवाने के मांगे 12 लाख

हत्या के मुकदमे से नाम निकलवाने के मांगे 12 लाख
- आरोपी के परिजनों से चार लाख हडप चुका है दलाल
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे में एक हत्या के मामले से युवक का नाम निकलवाने के एवज उसके परिवार से 12 लाख रूपये मांगे गए। परिवार उक्त दलाल को चार लाख रूपये भी दे चुका। लेकिन कार्रवाई फिर भी जारी है। युवक की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर दलाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने उक्त दलाल को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कस्बे के अहिरान में गोली चलने की घटना हुई थी। इसमें एक युवक घायल हुआ था, जबकि एक बालक की मौत हो गई थी। हत्या के इस मुकदमें में कई आरोपी बने थे। इनमें एक आरोपी युवक की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसके बेटे का नाम इस मुकदमे से निकालने के लिए बडौत के एक दलाल युवक ने उनसे 12 लाख रूपये की मांग की। वह उनसे 4 लाख रूपये ले भी चुका है। लेकिन उनके पुत्र का नाम अभी भी कार्रवाई में चल रहा है। अब वह आठ लाख रूपये ओर मांग रहा है। युवक की मां की शिकायत पर पुलिस ने बडौत के उक्त दलाल को हिरासत में ले लिया है।