चाचा ने की भतीजी की गला दबाकर हत्या

चाचा ने की भतीजी की गला दबाकर हत्या

चाचा ने की भतीजी की गला दबाकर हत्या
- कोर्ट मैरिज करने के विरोध मे की हत्या
खेकड़ा
पांची गांव में चार दिन पहले एक बीस वर्षीय युवती की उसके चाचा ने गला दबाकर हत्या कर दी थी और पुलिस को सूचना दिये बगैर ही युवती का अन्तिम संस्कार कर दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पांची गांव में 17 जुलाई को आदेश की 20 वर्षीय पुत्री रश्मि की उसके चाचा ने गला दबाकर हत्या कर दी थी और पुलिस को सूचना दिए बगैर युवती का अन्तिम संस्कार भी कर दिया था। बताया गया कि युवती ने मीरपुर के एक युवक से कोर्ट मैरिज कर लिया था। जिसका विरोध परिजन कर रहे थे और युवती को समझाने मे लगे थे। तब युवती के चाचा ने युवती की गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी चाचा नरेश को गिरफ्तार कर लिया। उसने हत्या करने का कारण भतीजी के कोर्ट मैरिज करना बताया। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया है।