तेजेश चौहान तेजस
गाजियाबाद।
उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद की निवाड़ी थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त मिली।जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पदमश्री गोल्ड मिल्क पाऊडर के गोदाम में हुई चोरी का खुलासा करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।जबकि इस चोरी की घटना को अंजाम देने वाले इनके दो और अन्य साथी अभी भी फरार हैं। जिनकी तलाश जारी है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के कब्जे से 06 लाख रुपये नकद के अलावा चोरी किये गये 11 लाख रुपये की कीमत के 113 पैकेट मिलक पाऊडर भी बरामद किए हैं।साथ ही चोरी का माल बेचकर प्राप्त पैसों से खरीदी गई एक बुलेरो पिकअप गाडी व एक मोबाइल भी बरामद किया है।
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी देहात डॉ ईरज राजा ने बताया कि हाल में ही तजना निवाड़ी क्षेत्र में स्थित पद्मश्री गोल्ड मिल्क पाऊडर के गोदाम में कुछ चोरों ने कई दिन तक मौका पाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।जिसका मुकदमा निवाड़ी थाने में पंजीकृत था।जिसे गम्भीरता से लेते हुए थाना पुलिस और एसओजी की टीम चोरों की तलाश में जुटी हुई थी।पुलिस खुफिया तंत्र के माध्यम से चोरों तक जा पहुंची और आबूपुर गेट के पास से करीब 24 वर्षीय सुहेब पुत्र हारून निवासी मुरादनगर,21 वर्षीय दानिश पुत्र युसूफ निवासी मुरादनगर, 55 वर्षीय दिल शेर पुत्र हसीन निवासी कलछीना थाना भोजपुर को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस ने इनके कब्जे से 06 लाख रुपये की नकदी और चोरी किये गये 11 लाख रुपये की कीमत के 113 मिलक पाऊडर पैकेट भी बरामद किए हैं।साथ ही चोरी का माल बेचकर प्राप्त पैसों से खरीदी गई एक बुलेरो पिकअप गाडी व एक मोबाइल भी बरामद की है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि इनके साथ इस चोरी घटना को अंजाम देने में नीशू निवासी हापुड़ और तुस्सी कश्यप निवासी हापुड़ भी शामिल थे। फिलहाल अभी दोनों अभियुक्त फरार हैं।जिनकी तलाश जारी है उम्मीद है उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।