ईपीई पर ट्रक बना आग का गोला
खेकड़ा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर एक ट्रक आग का गोला बन गया। चालक और सहचालक ने ट्रक से कूद कर जान बचाई। ट्रक और उसमें लदा सामान धू धू कर जल गया।
ईपीई पर ट्रक बना आग का गोला
- चालक और सहचालक ने ट्रक से कूद कर बचाई जान
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर एक ट्रक आग का गोला बन गया। चालक और सहचालक ने ट्रक से कूद कर जान बचाई। ट्रक और उसमें लदा सामान धू धू कर जल गया।
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर शनिवार को एक ट्रक पंजाब के लुधियाना से मध्य प्रदेश जा रहा था। ट्रक को मानक यादव चला रहा था। पवन उसके साथ सहचालक था। ट्रक में परचून का सामान भरा हुआ था। खेकड़ा स्टेडियम के पास अचानक से चलते ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को चपेट में ले लिया। चालक और से सहचानक ने ब्रेक लगाते हुए ट्रक से कूद कर जान बचाई। उन्होंने और वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने आग पर काबू पाने के प्रयास किए। लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। पूरा ट्रक और उसमें लदा सामान धू धू कर जल गया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों और फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। ट्रक मालिक और माल व्यापारियों को हादसे की जानकारी दे दी गई। ट्रक में दस लाख रुपए से ज्यादा का सामान बताया जा रहा है।