स्काउट गाइड शिविर में लिए बेहतर नागरिक बनने के टिप्स
खैला के तेजस इस्टीटयूट में आयोजित पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर में छात्र छात्राओं ने बेहतर नागरिक बनने के टिप्स लिए। बच्चों ने सुंदर रंगौली पिरामिड बनाए।
स्काउट गाइड शिविर में लिए बेहतर नागरिक बनने के टिप्स
- खैला में पांच दिवसीय शिविर का समापन
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
खैला के तेजस इस्टीटयूट में आयोजित पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर में छात्र छात्राओं ने बेहतर नागरिक बनने के टिप्स लिए। बच्चों ने सुंदर रंगौली पिरामिड बनाए।
शिविर का शुभारम्भ इस्टीटयूट के डायरेक्टर डा. कर्मवीर सिंह ने किया। उन्होने कहा कि स्काउट गाइड शिक्षा युवाओं को देश का अच्छा नागरिक बनाना सिखाती है। पांच दिवसीय शिविर में बीएड के छात्र छात्राओं ने तम्बू बनाना, विभिन्न प्रकार की गांठ बाधना, स्वादिष्ट व्यंजन बनाना आदि सीखा। शुक्रवार का अंतिम दिन रंगौली व पिरामिड बनाए। इस दौरान प्रबंधक विपिन तोमर,मनीष चन्द्र पाल, अमित, रविन्द्र, हरपाल आदि ने शामिल रहे।