जल निगम की इकाई c&ds कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज के दो अधिकारीयों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम का मुकदमा दर्ज हुआ
तेजेश चौहान तेजस
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में जल निगम के अधिकारियों पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है।इतना ही नहीं जल निगम की इकाई c&ds कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज के तत्कालीन परियोजना प्रबंधक विक्रम सिंह बालियान व जूनियर इंजीनियर राहुल मौर्य के खिलाफ थाना कवि नगर में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार मेरठ गंगानगर के रहने वाले सरकारी ठेकेदार प्रेम सिंह जल निगम के सरकारी ठेके लेते हैं प्रेम सिंह ने 2013-14 में जल निगम की इकाई सीएंडडीएस की यूनिट 31 के लिए हापुड़ व गढ़मुक्तेश्वर में विभिन्न निर्माण कार्य किए थे। बिलों का भुगतान परियोजना प्रबंधक विक्रम सिंह बालियान करते थे। बिल जमा करने पर उन्हें 1.46 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया। लेकिन 40.86 लाख रुपये का भुगतान रोक दिया गया। आरोप है कि ठेकेदार के बकाया बिलों का भुगतान करने के एवज में पांच लाख रुपये रिश्वत की मांग की गई थी। रिश्वत नहीं देने पर बिलों का भुगतान रोक दिया गया था।अब इस पूरे मामले में कोर्ट के आदेश पर सीएनडीएस के तत्कालीन परियोजना प्रबंधक विक्रम सिंह बालियान व जूनियर इंजीनियर राहुल मौर्य सहित दोनों अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिसके आधार पर पुलिस ने इस पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
बकाया भुगतान के लिए विक्रम सिंह बालियान ने पांच लाख रुपये की मांग की और जूनियर इंजीनियर राहुल मौर्य को जल्द से जल्द पांच लाख रुपये देने की हिदायत दी। रिश्वत की रकम नहीं देने पर उन्होंने फाइलों को अटका देने के लिए भी कहा। मामले में पुलिस से भी शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में कोर्ट में जाने पर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की।
उधर इस पूरे मामले में एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल का कहना है कि कोर्ट के माध्यम से थाना कवि नगर में जल निगम के तत्कालीन परियोजना प्रबंधक विक्रम सिंह बालियान और जूनियर इंजीनियर राहुल मौर्य के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।