गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र के अभय खंड में स्थित एक नमकीन कंपनी की मिठाई का शोरूम है जहां पर बने समोसे में मेंढक की टांगने के लिए तो उसके बाद ग्राहकों ने जमकर हंगामा किया फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शांति भंग के आरोप में संचालक को हिरासत में ले लिया और फूड सेफ्टी विभाग ने भी समोसे को जांच के लिए भेजा है।
गाजियाबाद के एक नामचीन मिठाई के शोरूम में बने समोसे के अंदर एक ग्राहक को मेंढक की टांग दिखाई दी। तो वह हैरान रह गए और इसकी शिकायत शोरूम के मैनेजर से की। इस बात को लेकर वहां सामान खरीदने आए ग्राहकों ने जमकर हंगामा किया।
थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के अभय खंड में एक नमकीन स्वीट्स का शोरूम है इस शोरूम में बुधवार की शाम अमन शर्मा नाम का एक युवक अपने दोस्तों के साथ कुछ मिठाई और समोसे लेने पहुंचा। वह खाने का सामान पैक कराकर लेकिन गया लेकिन कुछ ही देर बाद वह वापस आया और वहां के मैनेजर को समोसे में निकली मेंढक की टांग दिखाई तो मैनेजर ने भी इस बात को माना जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया।
उस वक्त वहां पर कुछ और लोग भी मौजूद थे।समोसे में निकली टांग की बात सुनकर वह भी गुस्से में आ गए और वहां जमकर हंगामा हुआ। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद ही मामला शांति हुआ।
अमन शर्मा के मुताबिक जब उसके घर वालों ने समोसा खाना शुरू किया तो उसमें मेंढक की टांग नजर आई जिसके बाद वह शोरूम पर पहुंचा और उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शोरूम के संचालक को हिरासत में लेकर इंदिरापुरम थाने ले गई।
उधर इस हंगामे के बाद फूड सेफ्टी विभाग की टीम भी शॉप पर पहुंची और समोसे का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा। हालांकि इस टीम को पीड़ित व्यक्ति मौके पर मौजूद नहीं मिला। पुलिस ने इस मामले में शोरूम के संचालक का शांति भंग (151) की धारा में चालान किया है। उधर अभी सैंपल की जांच आने का इंतजार है। बहरीन यह मामला सही है या गलत इसकी जानकारी फूड सेफ्टी विभाग के द्वारा भेजे गए नमूने की जांच के बाद ही साफ हो पाएगी।