हरिद्वार से 151 लीटर गंगाजल की कांवड लाने वाले का स्वागत
हरिद्वार से 151 लीटर गंगाजल की कांवड लाने वाले का स्वागत
खेकड़ा, तेजस न्यूज संवाददाता
कस्बे में हरिद्वार से 151 लीटर गंगाजल की कांवड लाने वाले कांवडियां विवेक का स्वागत किया गया। समाजसेवियों ने उसे फूलमालाओं के साथ शील्ड प्रदान की। कावंडियों के स्वागत में पूरा वातावरण हर हर महादेव से गूंज उठा। इस दौरान नीरज धामा, अमित धामा, मोहन वेदी, सतीश वाल्मीकि, विनोद धामा आदि शामिल रहे।