गुरूकुल के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
खेकड़ा कस्बे के गुरूकुल विद्यापीठ के वार्षिकोत्सव दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। नर्सरी के बच्चों ने नृत्य ने सबका मन मोह लिया।
गुरूकुल के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
- सांसद डा. राजकुमार सांगवान रहे मुख्य अतिथि
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के गुरूकुल विद्यापीठ के वार्षिकोत्सव दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। नर्सरी के बच्चों ने नृत्य ने सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद डा. राजकुमार सांगवान ने फीता काटकर किया। कक्षा नौ के बच्चों ने गणपति वंदना प्रस्तुत की। नर्सरी के बच्चों ने ये तो सच है कि भगवान है गीत पर भावनात्मक प्रस्तुति दी। कक्षा पांच की छात्राओं ने मराठी लावणी नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा प्रथम में भूत आया गीत पर मस्ती की। कक्षा सात के बच्चों कृष्णा लीला प्रस्तुत की। इसके अलावा मोबाईल एडिक्सन पर शानदार प्रस्तुति दी। पंजाबी गीत, आर्मी थीम, राजस्थानी कलबेलिया गीत, रामायण आदि ने मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रबंधक मुकेश गुप्ता, प्रधानाचार्या प्रभा सिंघल ने अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम में एसडीएम ज्योति शर्मा ने बच्चों को जीवन से जुडी महत्वपूर्ण बातें कही। जिला टापर सम्मानित किए गए। संचालन उप प्रधानाचार्या राखी झा के साथ निकांक्षा, साक्षी, श्रष्टि और वंश ने किया। कार्यक्रम में सुरेश सिंघल, देवेन्द्र धामा, विकास धामा, ब्रहमपाल सिंह, डा. जगपाल सिंह, शरद जैन आदि शामिल रहे।