कबडडी में बसी, वालीबाल में खेकड़ा टीम रही अव्वल
उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता के बसी में आयोजित मुकाबलों में कबडडी में बसी और वालीबाल में खेकड़ा अव्वल रहा। विजेता टीमों को सम्मानित किया गया।
कबडडी में बसी, वालीबाल में खेकड़ा टीम रही अव्वल
- बसी की कवंर सैन एकेडमी में हुआ आयोजन
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता के बसी में आयोजित मुकाबलों में कबडडी में बसी और वालीबाल में खेकड़ा अव्वल रहा। विजेता टीमों को सम्मानित किया गया।
युवा कल्याण विभाग एवं प्रादेशिक विकास दल बागपत के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम बसी में किया गया। गुरूवार को बसी की कंवर सैन एकेडमी के परिसर में कबडडी और वालीबाल के मुकाबले हुए। शुभारम्भ कबडडी संघ के सचिव नरेन्द्र सिंह, जिला खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विशेष तोमर और कोच उपेन्द्र ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। सब जूनियर वर्ग के कबडडी मुकाबले में बसी टीम ने खेकड़ा टीम को हराया। वही सीनियर मुकाबले में भी बसी टीम ही विजेता रही। वालीबाल के सीनियर और जूनियर दोनो वर्ग के मुकाबले खेकड़ा टीम ने जीते। विजेताओं को सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हरीश मिश्रा, वालीबाल संघ के जिलाध्यक्ष राजीव तोमर, कोच तेजपाल राणा, एनआईसी कोच भूपेन्द्र मान, दीपू सरोहा, सुमित तोमर, विक्रांत आदि शामिल रहे।