खेकड़ा के पंडित पंकज कौशिक अयोध्या राम मंदिर पूजन में बने मुख्य संकल्प आचार्य
अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा और मूर्ति स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित पूजा में खेकड़ा कस्बे के पंडित पंकज कौशिक प्रधान संकल्प आचार्य रहे। इससे कस्बे के धर्मप्रेमी समाज में हर्ष है।

खेकड़ा के पंडित पंकज कौशिक अयोध्या राम मंदिर पूजन में बने मुख्य संकल्प आचार्य
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा और मूर्ति स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित पूजा में कस्बे के पंडित पंकज कौशिक प्रधान संकल्प आचार्य रहे। इससे कस्बे के धर्मप्रेमी समाज में हर्ष है।
अयोध्या में एक वर्ष पूर्व भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा और स्थापना की गई थी। उसमें भी कस्बे के पंडित पंकज कौशिक पूजा की मुख्य टीम में शामिल रहे थे। एक वर्ष पूर्ण होने पर श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट और अशोक सिंघल ट्रस्ट द्वारा तीन दिवसीय हवन पूजन का आयोजन अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में किया गया है। इस पूजा टीम में भी पंडित पंकज कौशिक प्रमुख संकल्प आचार्य का दायित्व निभा रहे है। इससे कस्बे का धर्मप्रेमी समाज बेहद खुश है। उनके छोटे भाई अनुज कौशिक ने बताया कि यह कस्बे व क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। भगवान राम के मंदिर में पूजा पाठ कार्य से कस्बे का नाम जुड़ा है।