मकर संक्रांति पर्व पर समाजसेवियों ने कम्बल किए वितरित
खेकड़ा में मकर सक्रांति पर्व पर समाजसेवियों ने कम्बलों को वितरण किया। सांसद डा. राजकुमार सांगवान कार्यक्रम में शामिल हुए। कई स्थानों पर खिचडी का वितरण हुआ।

मकर सक्रांति पर्व-
मकर संक्रांति पर्व पर समाजसेवियों ने कम्बल किए वितरित
- सांसद डा. राजकुमार सांगवान हुए शामिल
- कई स्थानों पर बंटा खिचड़ी प्रसाद
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
मकर सक्रांति पर्व पर समाजसेवियों ने कम्बलों को वितरण किया। सांसद डा. राजकुमार सांगवान कार्यक्रम में शामिल हुए। कई स्थानों पर खिचडी का वितरण हुआ।
कस्बे में मंगलवार को मकर संक्रांति का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। पाठशाला रोड पर समाजसेवी समूह गुल्लु चौधरी, अंकुर धामा, ब्रहमपाल सभासद, संजय धामा आदि ने कम्बल और गर्म कपडों का वितरण किया। कार्यक्रम में सांसद डा. राजकुमार सांगवान, विधायक योगेश धामा के पुत्र देवांश धामा, शौकेन्द्र तोमर, मनोज चौधरी आदि ने शामिल होकर कम्बलों का वितरण किया। सांसद ने भीषण सर्दी में पुलिस चौकी चौराहे पर समाजसेवी भूपेश गुप्ता ने खिचडी और समोसों का वितरण किया। आरएसएस स्वयंसेवकों ने खिचडी वितरण का कार्यक्रम हुआ। खेकड़ा युवक मंच के अध्यक्ष अनुज कौशिक ने ईंट भटटों पर जाकर छोटे बच्चों के गर्म कपडों का वितरण किया। सीएचसी के फार्मासिस्ट संजीव सांगवान ने कस्बे में भ्रमण कर बेसहारा लोगों को कम्बल बांटे। कस्बे में अहिरान, यादव चौक, पांडों की पुलिया, तांगा स्टेंड कई स्थानों पर खिचड़ी व हलवे का वितरण हुआ।
होली चाइल्ड स्कूल में सफाईकर्मी सम्मानित किए
मकर संक्रांति पर होली चाइल्ड स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में सफाईकर्मियों को गर्म शॉल और कपडे देकर सम्मानित किया गया। प्रबंधक प्रिंस चौधरी ने बताया कि इस पहल ने स्कूल समुदाय में सेवा कर्मियों के प्रति सम्मान की भावना को प्रोत्साहित किया। सफाई कर्मचारियों ने इस सम्मान के लिए अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। इस दौरान स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।