सम्मानित किए गणेश महोत्सव के सेवादार

सम्मानित किए गणेश महोत्सव के सेवादार

सम्मानित किए गणेश महोत्सव के सेवादार
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
गुरूवार को धर्म संघ के तत्वाधान में गणेश महोत्सव के सेवादार सम्मानित किए गए। उनके सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गई।
अखिल भारतवर्षीय धर्म संघ खेकड़ा के तत्वाधान में अर्वाचीन इंटर कॉलेज के प्रांगण में 11 दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन हो गया। गुरूवार को महोत्सव में सराहनीय कार्यों के लिए सेवादारों को धर्म संघ के की ओर से उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। इनमें राजू पांचाल, मोहन कुमार, टीना पांचाल, रोहन कुमार, कल्याण यादव, टिन्नू रुहेला को उनके गायन, वादन आदि कार्यो के लिए सराहना मिली। कार्यक्रम में उमेश शर्मा, प्रवीण शर्मा, अभिलेष सिंघल, अखिलेश कौशिक आदि शामिल रहे।