एलिवेटेड रोड पर तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलटी कार में सवार दोनों लोगों की बची जान
तेजेश चौहान तेजस
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर सामने आया है। जिसके चलते गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाली एलिवेटेड रोड पर तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई।इस दौरान कार सवार दो व्यक्ति सवार थे। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे दोनों लोगों को बाहर निकाला गनीमत रही कि दोनों की जान बच गई।
कहा जाता है कि "जाको राखे साईंया मार सके ना कोय" यह खबर गाजियाबाद में उस वक्त सही हो गई। जब एलिवेटेड रोड पर तेज रफ्तार कार पलटकर काफी दूर तक घिसटती हुई चली गई और कार के अंदर बैठे दोनों लोग सुरक्षित बच गए।
प्रत्यक्षदर्शी अमित नाम के एक युवक ने बताया कि एलिवेटेड रोड पर गाजियाबाद की तरफ से तेज रफ्तार एक नीले रंग की टाटा टिगोर गाड़ी नम्बर UP 25 CM 7453 दिल्ली की तरफ जा रही थी।बचाने की वह अनियंत्रित हुई डिवाइडर से टकराकर पलट गई और काफी दूर तक घिसटती हुई चली गई।
इसकी जानकारी जैसे ही स्थानीय पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को सड़क से उठाकर किनारे लगाया शुरुआती जांच में पता चला कि गाड़ी की स्पीड बहुत अधिक थी गाड़ी में दोनों सवार युवक दिल्ली में निजी कंपनी में जॉब करते थे और गाजियाबाद के नंद ग्राम से दिल्ली की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। लेकिन जो भी व्यक्ति इस गाड़ी की हालत देख रहा है। वह यह अंदाजा नहीं लगा सकता कि गाड़ी में सवार बैठे व्यक्ति सुरक्षित रहे होंगे। लेकिन गाड़ी में सवार दोनों लोग पूरी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए।