राष्ट्र सेविका समिति की महिला सदस्यों ने एनडीआरएफ जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर मनाया रक्षाबंधन
गाजियाबाद
आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर राष्ट्र सेविका समिति गाजियाबाद ने एनडीआरएफ में रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास से मनाया
गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं एनडीआरएफ बटालियन में 75वें अमृत महोत्सव पर राष्ट्र सेविका समिति की महिला सदस्यों ने एनडीआरएफ जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन त्यौहार के रूप में बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया ।
एनडीआरएफ जवानों ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्र सेविका समिति की महिला सदस्यों को तिरंगा भेंट कर हर घर तिरंगा अभियान को आगे बढ़ाया और रक्षा बंधन त्योहार की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर राष्ट्र सेविका समिति की ओर से अलका तिवारी सहभाग कार्यवाहिका, अपर्णा नगर संपर्क प्रमुख, जयश्री, प्रीति धनखड़ और अक्षरा आदि उपस्थित रहीं।