गाजियाबाद अग्निशमन विभाग ने भी तिरंगा यात्रा निकाल कर मनाया अमृत महोत्सव

गाजियाबाद
गाजियाबाद में स्वतंत्रता दिवस पर लोगों में खासा उत्साह दिखाई दिया वहीं दूसरी तरफ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी धूमधाम से आजादी के 75 वर्ष को बड़े ही धूमधाम से मनाया।
स्वतन्त्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाये जा रहे आजादी का अमृत-महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में फायर स्टेशन कोतवाली से फायर सर्विस के वाहनों/कर्मचारियों की तिरंगा यात्रा को पुलिस अधीक्षक नगर निपुण अग्रवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
यह तिरंगा यात्रा कोतवाली से शुरू होकर देशभक्ति के गीतों के साथ बन्दे मातरम व भारत माता की जय के नारों के साथ उदघोष करते हुए हापुड़ तिराहा ,पुराना बस अड्डा कलेक्ट्रेट भवन से कविनगर से वापस सन्तोष हॉस्पिटल से अम्बेडकर रोड होते हुए चौधरी मोड़ से होते हुए बाग भटियारी व रेलवे स्टेशन रोड से वापस फायर स्टेशन कोतवाली पर आकर समाप्त हुई।