दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा विपरीत दिशा में जा रही एंबुलेंस आईसर कैंटर से टकराई 2 की मौत 3 घायल

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा विपरीत दिशा में जा रही एंबुलेंस आईसर कैंटर से टकराई 2 की मौत 3 घायल
तेजेश चौहान ,तेजस
गाजियाबाद

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक एंबुलेंस चालक को विपरीत दिशा में एंबुलेंस ले जाना उस वक्त भारी पड़ गया। जब सामने से तेज गति में आ रहे एक आईसर कैंटर से एंबुलेंस जा टकराई।इस दौरान एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए और आईसर कैंटर पलट गया। इस दौरान दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।आनन-फानन में राहगीरों के माध्यम से पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू रूप से चलाया।

जानकारी के मुताबिक एक एंबुलेंस दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर थाना मसूरी क्षेत्र अंतर्गत विपरीत दिशा में जा रही थी।सामने से तेज गति में आईसर कैंटर आ रहा था।इसी दौरान एंबुलेंस आईसर कैंटर से जा टकराई और एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। उधर आईसर कैंटर भी पलट गया। इस दौरान एंबुलेंस में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आईसर कैंटर के चालक समेत तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दर्दनाक हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया और आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और सभी घायलों को जिला संयुक्त अस्पताल संजय नगर पहुंचाया।लेकिन उनकी हालत बिगड़ते देख तुम्हें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।उधर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों वाहनों को सड़क से हटाया और यातायात सुचारू रूप से शुरू किया।

एसपी देहात डॉ ईरज राजा ने बताया कि रात करीब 12:30 बजे एक एंबुलेंस थाना मसूरी क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर विपरीत दिशा में जा रही थी।उधर सामने से तेज गति में टाटा 407 आ रही थी।इसी दौरान एंबुलेंस टाटा 407 से जा टकराई और एंबुलेंस में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि ट्रक चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को जिला संयुक्त अस्पताल संजय नगर पहुंचाया।लेकिन उनकी हालत बिगड़ते देख उन्हें दिल्ली के लिए रेफर किया गया है।आखिर एंबुलेंस कहां से कहां जा रही थी और कौन-कौन लोग सवार थे इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।