प्रसव पीड़ा के दौरान महिला की मौत के बाद परिजनों ने किया थाने का घेराव , जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिए जाने के बाद लोगों का गुस्सा हुआ शांत

प्रसव पीड़ा के दौरान महिला की मौत के बाद परिजनों ने किया थाने का घेराव , जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिए जाने के बाद लोगों का गुस्सा हुआ शांत

तेजेश चौहान, तेजस

गाजियाबाद के थाना विजयनगर पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और एक महिला के शव को थाने के सामने रखकर करीब डेढ़ घण्टे तक जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप था, कि करीब 25 वर्षीय एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई तो उसे सेक्टर 11 प्रताप विहार के बी 12 में मौजूद एक क्लीनिक पर ले जाया गया। जहां पर महिला को प्रसव पीड़ा हुई और महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। उसके बाद बच्चे की हालत तो ठीक रही। लेकिन महिला की हालत बिगड़ गई। जिसके बाद अस्पताल के संचालक ने महिला को नोएडा में मौजूद एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।जिसके बाद महिला के घर वाले के शव को लेकर थाना विजयनगर पहुंचे और अस्पताल के डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर महिला के शव को थाने के सामने रखकर प्रदर्शन किया। आखिरकार एसीपी निमिष पाटिल मौके पर पहुंचे और इस पूरे मामले की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने का भरोसा दिया। तो तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

मृतका रेखा के पति सतवीर ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ आदर्श कॉलोनी बिहारीपुरा में रहते हैं उनकी पत्नी रेखा को 6 अगस्त को सुबह करीब 9:30 बजे रेखा को प्रसव पीड़ा हुई।जिसके बाद उपचार के लिए डॉक्टर खालिद खान और डॉक्टर रानी प्रवीण के लाईफ केयर मेडिकल सेंटर पर ले जाया गया। वहां पर रेखा ने एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे की हालत तो ठीक रही लेकिन रेखा की हालत बिगड़ी तो उसे खून चढ़ाया गया खून चढ़ाने के बाद उसकी हालत और ज्यादा खराब होती चली गई। रेखा की हालत बिगड़ने पर उन्होंने रेखा को यहां से हायर सेंटर रेफर करने की बात कही। आरोप है कि रेफर करने के लिए रेखा का आधार कार्ड अन्य कागजात भी नकली बनाकर उसे नोएडा के लिए रेफर कर दिया। सतवीर का कहना है कि डॉक्टर खालिद खान ने  गाजियाबाद से रेफर करने के बजाय अलीगढ़ से रेफर किया हुआ दिखाया। महिला के घर वालों का कहना है कि उसकी हालत गाजियाबाद में ही खराब हो गई थी। क्योंकि महिला को खून चढ़ाते वक्त यहां घोर लापरवाही हुई। जिसके कारण रेखा की मौत हुई।

रेखा की मौत के बाद जैसे ही उनके घर वालों व अन्य मिलने वालों को यह जानकारी मिली तो सभी का गुस्सा फूटा और रेखा के शव को लेकर वह थाना विजयनगर पहुंचे। जहां पर उन्होंने लाइफ केयर मेडिकल सेंटर के मालिक डॉक्टर खालिद खान और रानी परवीन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

उधर इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे लोगों में लाइफ केयर मेडिकल सेंटर के मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। फिलहाल रेखा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच शुरू की जाएगी और घर वालों से तहरीर ले ली गई है और इस पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।